दुर्ग में ऑपरेशन “विश्वास” की बड़ी सफलता — अवैध हथियार और शराब तस्करी में 4 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में ऑपरेशन “विश्वास” की बड़ी सफलता — अवैध हथियार और शराब तस्करी में 4 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग | थाना पद्मनाभपुर | 03 अक्टूबर 2025दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन “विश्वास” के तहत अवैध शराब और हथियार कारोबार पर तगड़ा शिकंजा कसते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पिस्टल, कट्टा, जिंदा कारतूस, धारदार चाकू और भारी मात्रा में देशी मसाला शराब बरामद की गई।🔹 क्या-क्या मिला आरोपियों से?

01 पिस्टल01 देशी कट्टा06 जिंदा कारतूस01 धारदार चाकू141 पौवा देशी मसाला शराब₹3,920 नकद (शराब बिक्री की रकम)

🔹 पहले भी हत्या के मामले में रह चुके गिरफ्तारमुख्य आरोपी पवन कुर्रे और कृष्ण कुमार जोशी पूर्व में IPC धारा 302 (हत्या) के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये आरोपित अपने साथियों के साथ संगठित होकर अवैध हथियार और शराब का कारोबार कर रहे हैं।

🔹 पुलिस की छापेमारी ऐसे हुईकसारीडीह वार्ड 44 में मुखबिर की सूचना पर दुर्ग अनुविभागीय विशेष टीम ने पवन कुर्रे के घर की घेराबंदी कर छापा मारा। तलाशी के दौरान—मकान से 93 पौवा देशी मसाला शराबआलमारी से पिस्टल, मैग्जिन, कारतूस और चाकूसाथियों से कट्टा, कारतूस और शराब बरामद

🔹 किन धाराओं में केस दर्ज?आरोपियों पर निम्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया:धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट और 112(2) बीएनएस

🔹 गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं—

1. पवन कुर्रे, निवासी कसारीडीह, दुर्ग

2. विनोद कुर्रे, निवासी कसारीडीह, दुर्ग

3. कृष्ण कुमार जोशी, निवासी कसारीडीह, दुर्ग

4. सूर्य देव कोठारी उर्फ गोपा, निवासी पोटिया, दुर्गपुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।—

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?