नौकरी का झांसा देकर 200 लड़कियां बंधक, सोशल मीडिया पर दबाव: गुडवे फैशन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

नौकरी का झांसा देकर 200 लड़कियां बंधक, सोशल मीडिया पर दबाव: गुडवे फैशन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सरकारी नौकरी का लालच देकर 150 से 200 युवतियों को बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि गुडवे फैशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने लड़कियों को 25 से 30 हजार रुपए मासिक वेतन का झांसा देकर बुलाया, लेकिन उन्हें जबरन मार्केटिंग और गलत कामों के लिए मजबूर किया गया।

कहां और कैसे फंसाया गया?– कंपनी का ऑफिस बोरसी के कदम प्लाज़ा में संचालित हो रहा था।– कई जिलों की लड़कियां आपसी संपर्क के जरिए कंपनी तक पहुंचीं।– ट्रेनिंग के नाम पर युवाओं से 3 हजार रुपए लिए गए, फिर 20-50 हजार रुपए तक जमा करवाए गए।– कई पीड़ितों ने ब्याज पर पैसा लेकर कंपनी को रकम दी।

मोबाइल छीने, घर वालों से बात पर रोक पीड़ित युवतियों ने बताया कि:मोबाइल फोन छीन लिए गएपरिवार से बातचीत की अनुमति नहीं थीआधी रात को फेसबुक-इंस्टाग्राम के जरिए लड़कों से संपर्क बनाने और उन्हें कंपनी तक लाने का दबाव डाला जाता था कंपनी की 5 से 10 लड़कियां इन पर लगातार दबाव बनाती थीं

आत्महत्या की कोशिश तक पहुंची बात भानुप्रतापपुर की एक लड़की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने जा रही थी, लेकिन अन्य लड़कियों ने उसे रोक लिया।

पैसे लेकर भी नहीं दिया पेमेंटएक पीड़ित अभिभावक ने बताया कि बेटी की नौकरी के लिए 47 हजार रुपए कैश दिए गए। कंपनी ने कहा कि इसके बदले 15 हजार रुपए मासिक मिलेंगे, लेकिन सात महीने से भुगतान नहीं किया गया।

कंपनी का तरीका भर्ती नहीं, नेटवर्किंग दबाव जांच में सामने आया कि युवाओं से कहा जाता था—“पहले नए लोग जोड़ो, तभी पेमेंट मिलेगा।”यानी मल्टी लेवल नेटवर्किंग की तर्ज़ पर पैसे और युवाओं की वसूली की जा रही थी।

केस दर्ज, पुलिस कार्रवाई जारीदुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया कि पद्मनाभपुर थाने में पीड़िताओं की लिखित शिकायत दर्ज की गई है।प्रारंभिक जांच में 20 हजार से अधिक राशि की वसूली की पुष्टि हुई है।युवाओं को नए लोगों को जोड़ने का दबाव डाला जाता था।7 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

पीड़ित परिवारों की मांगबच्चों को तत्काल छुड़ाया जाएजमा कराया गया पैसा वापस दिलाया जाएकंपनी पर कड़ी कार्रवाई हो

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?