डॉ. रमन सिंह ने किया दिलीप ठाकुर का सम्मानमानव सेवा और रचनात्मक कार्यों के लिए मिला गुरु रत्न राज्य स्तरीय सम्मान
दुर्ग। समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले श्री दिलीप ठाकुर को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने “गुरु रत्न राज्य स्तरीय सम्मान” से सम्मानित किया।श्री ठाकुर पिछले 30 वर्षों से जरूरतमंदों और पीड़ितों की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं। वे जिला चिकित्सालय दुर्ग की जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य, श्री सत्य साई सेवा समिति के सक्रिय सदस्य एवं ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के सचिव हैं।
उन्हें इससे पूर्व भी समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक सम्मानों से नवाजा जा चुका है। हाल ही में उन्हें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा “मानव सेवा सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया था। इसके अतिरिक्त उन्हें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा रानी दुर्गावती सम्मान, शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान एवं शहीद रामाधीन सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं।श्री ठाकुर को मिले इस नए सम्मान से ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति, श्री सत्य साई सेवा समिति, एवं सत्यम शिवम् सुंदरम समिति सहित सामाजिक संस्थाओं ने हार्दिक बधाई दी है।