दुर्ग पुलिस का चिट्टा माफियाओं पर बड़ा प्रहार — पंजाब से जुड़ी सप्लाई चेन ध्वस्त, 30 गिरफ्तार

चिट्टा (हेरोइन) तस्करी करने वाले गिरोह की सप्लाई चेन को किया जा रहा है ध्वस्त
मामले में अब तक कुल 30 आरोपी गिरफ्तार


दुर्ग पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे “विश्वास अभियान” के तहत नशे के कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में थाना मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्यवाही में 06 नए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी संगठित गिरोह बनाकर पंजाब राज्य से हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई कर रहे थे और दुर्ग–भिलाई क्षेत्र में इसका अवैध व्यापार कर रहे थे। आरोपी आपस में वॉट्सऐप कॉल और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से नशे की खरीद–फरोख्त करते थे।

अब तक इस प्रकरण में कुल 30 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिनमें से पहले 24 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हाल ही में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन जप्त किए हैं, जिनका उपयोग नशे की डीलिंग में किया जाता था।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –

  1. जयदीप साहू, उम्र 29 वर्ष, निवासी संतोषी चौक, जामुल
  2. दीपक गुप्ता, उम्र 35 वर्ष, निवासी न्यू खुर्सीपार
  3. सागर जायसवाल, उम्र 27 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल
  4. अजय शर्मा, उम्र 31 वर्ष, निवासी कुरूद, थाना जामुल
  5. आकाश चौधरी, उम्र 26 वर्ष, निवासी कुरूद, थाना जामुल
  6. अंकित वर्मा, उम्र 28 वर्ष, निवासी कुरूद, थाना जामुल

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया है।


पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए लगातार सघन अभियान जारी रहेगा।
थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की इस संयुक्त कार्यवाही ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि दुर्ग पुलिस नशे के विरुद्ध “शून्य सहनशीलता” की नीति पर कार्य कर रही है।


📍प्रमुख बिंदु:

नशे की सप्लाई चेन पंजाब से जुड़ी

अब तक कुल 30 आरोपी गिरफ्तार

4 मोबाइल फोन जप्त

थाना मोहन नगर और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई

अभियान “विश्वास” के तहत लगातार कार्रवाई जारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?