निगरानी और गुण्डा बदमाशों पर सतत नजर रखने दिए निर्देश — एसएसपी विजय अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक

निगरानी और गुण्डा बदमाशों पर सतत नजर रखने दिए निर्देश — एसएसपी विजय अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक

दुर्ग, 7 अक्टूबर 2025।जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भापुसे) ने आज दुर्ग पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में विशेष समीक्षा बैठक ली। बैठक में दुर्ग सबडिवीजन के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों, मददगारों और रीडरों ने भाग लिया।बैठक के दौरान एसएसपी ने निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की हिस्ट्रीशीट को अद्यतन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निगरानी रजिस्टरों में प्रत्येक बदमाश का आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर सहित सभी आवश्यक विवरण दर्ज किए जाएं। साथ ही ICJS पोर्टल से ऑनलाइन आपराधिक रिकॉर्ड निकालकर अद्यतन किया जाए।एसएसपी ने निर्देशित किया कि सभी सजायाफ्ता व्यक्तियों की जानकारी दर्ज कर उनके चाल-चलन एवं गुजर-बसर की जांच की जाए। थाना स्तर पर आरक्षकों, प्रधान आरक्षकों और विवेचकों को नामजद जिम्मेदारी देकर नियमित चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया।इसके अलावा प्रत्येक तीन माह में राजपत्रित अधिकारियों द्वारा हिस्ट्रीशीट में टिप्पणी दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए।इस अवसर पर दुर्ग अनुभाग के सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं DCRB के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?