शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने 12 लाख 50 हजार रुपए की की थी ठगी प्रार्थी से चेक के माध्यम से लिए थे रुपए–
-दुर्ग। थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गोवर्धन साहू, निवासी हनोदा ने थाना पद्मनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी विजय कुमार कोसरे, निवासी ग्राम उमरपोटी, थाना उतई, जिला दुर्ग, ने ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने के नाम पर 06 नवंबर 2023 से 03 अप्रैल 2024 के बीच चेक के माध्यम से 12 लाख 50 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी की।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 420 भादवि के तहत मामला कायम कर जांच प्रारंभ की। विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश की गई, जो प्रारंभ में अपने ग्राम उमरपोटी में नहीं मिला। आगे की पतासाजी में जानकारी मिली कि वह रूआबंधा क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा था।थाना पद्मनाभपुर पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास से आरोपी को मोहन नगर क्षेत्र में अपने एक मित्र के घर में छुपा हुआ पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।—
आरोपी का विवरण:नाम – विजय कुमार कोसरेआयु – 39 वर्षनिवासी – ग्राम उमरपोटी, थाना उतई, जिला दुर्ग—थाना प्रभारी पद्मनाभपुर ने बताया कि ऐसे निवेश संबंधी झांसे में आने से बचें और किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था को बिना सत्यापन के धनराशि न दें।दुर्ग पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि ठगी या साइबर अपराध की किसी भी घटना की सूचना तुरंत निकटतम थाने या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।