दुर्ग पुलिस की बड़ी कामयाबी: 201 गुम मोबाइल बरामद, 41 लाख की संपत्ति लौट रही मालिकों को
दुर्ग, 12 अक्टूबर 2025जिले में गुम मोबाइल फोन की खोज में एसीसीयू (Anti Crime & Cyber Unit) दुर्ग ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कुल 201 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 41 लाख रुपये है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देश पर एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा जिले के थाने प्रभारियों की संयुक्त टीम ने वर्ष 2024-25 में दर्ज आवेदनों के आधार पर विशेष अभियान चलाया।
टीम ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों से अलग–अलग कंपनियों के मोबाइल फोन खोज निकाले।बरामद मोबाइलों का विधिवत वितरण मोबाइल स्वामियों को किया जा रहा है। साथ ही पारदर्शिता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) पर सभी IMEI नंबरों की सूची अपलोड की जाएगी। मोबाइल की पहचान होने पर संबंधित आवेदक एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट कार्यालय, सेक्टर-3 दुर्ग से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।
इस अभियान में एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम की सक्रियता और समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल गुम हुआ था, तो सूची से IMEI नंबर का मिलान अवश्य करें और जरूरी दस्तावेजों के साथ कार्यालय से संपर्क कर अपना मोबाइल प्राप्त करें।