पूर्व BRCC अर्जुन चंद्रवंशी का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह सम्पन्न

पूर्व BRCC अर्जुन चंद्रवंशी का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह सम्पन्न

संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ इकाई पंडरिया के तत्वाधान में तथा सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को ग्राम बदौरा के प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण परिसर में पूर्व BRCC श्री अर्जुन चंद्रवंशी का विदाई समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान सीएससी संघ की ओर से सप्रेम सम्मान स्वरूप श्रीफल, नारियल, मोमेंटो, साल एवं ब्लेजर भेंट कर पूर्व BRCC को आदरपूर्वक सम्मानित किया गया।

विदाई संबोधन में BRCC एवं CAC संघ अध्यक्ष ने श्री चंद्रवंशी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में उपस्थित सभी CAC सदस्यों एवं सहयोगियों को भोजन की व्यवस्था कर ससम्मान आतिथ्य प्रदान किया गया।इस अवसर पर वर्तमान BRCC श्री राममुरारी यादव, CAC संघ अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न प्रसाद डडसेना, श्री रामानुज सिंह ठाकुर, श्री ईश्वर तिवारी, श्री रघुनंदन गुप्ता, कन्हैया लाल चंद्राकर, उत्तम लॉयल, भागवत साहू, राजेंद्र खांडे, विष्णु चंद्राकर, रामफल चंद्राकर, काशी राम गोयल, बैजनाथ चंद्राकर, मुकेश ठाकुर, मनमोहन सिंह ठाकुर, हमीदुल्ला खान, जनक तिलगाम, कृष्ण कुमार गुप्ता, अशोक पांडेय, नारायण कुंभकार, सुरेंद्र नेताम, रामसिंह धुर्वे, रामकुमार मरकाम, जितेंद्र चंद्रवंशी, कमल सोनी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।साथ ही BEO स्टाफ से संतोष सोनी, कोमल कश्यप, विनोद गोस्वामी एवं दूजराम निर्मलकर उपस्थित थे।

शिक्षकों में विनोद चंद्रवंशी, विद्या चंद्राकर, रामकुमार देवांगन और प्रकाश चंद्रवंशी भी शामिल रहे।सभी के सहयोग और सहभागिता से यह विदाई समारोह गरिमामय, सफल और यादगार आयोजन साबित हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?