दुर्ग में शराब-सिगरेट विवाद पर युवक की हत्या, पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाई गुत्थी — तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में शराब-सिगरेट विवाद पर युवक की हत्या, पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाई गुत्थी — तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई एक अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया। शराब और सिगरेट को लेकर हुए विवाद में युवक की पत्थर और बल्ली से मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।घटना कैसे हुई10 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे शिवपारा निवासी अनिल यादव अपनी बिना नंबर प्लेट की काली एक्टिवा स्कूटी से घर से निकला और वापस नहीं लौटा।

अगले दिन सुबह 11 अक्टूबर को उसके भाई भरत यादव को सूचना मिली कि पंचशील नगर, परस सेन के मकान के पास, बिजली ऑफिस के सामने एक शव पड़ा है और पास ही काली एक्टिवा खड़ी है।मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान अनिल यादव के रूप में हुई। सिर पर गहरी चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट था कि उसकी हत्या की गई है। भरत यादव की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली, दुर्ग ने अपराध क्रमांक 490/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस की तत्परता में खुला राजहत्या के अज्ञात आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर सक्रिय किए और संदिग्धों की तलाश शुरू की।

इस बीच मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।पूछताछ में सामने आया कि शराब और सिगरेट की बात पर मृतक अनिल यादव का विवाद आरोपियों से हो गया था। गुस्से में साहिल टंडन उर्फ भोको, भुवन साहू और एक नाबालिग ने मिलकर पास में पड़ी बल्ली और पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।घटना में प्रयुक्त हथियार बरामदघटनास्थल से पत्थर और बल्ली को पुलिस ने विधिवत जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. साहिल टंडन उर्फ भोको, निवासी पंचशील नगर, दुर्ग

2. भुवन साहू, उम्र 18 वर्ष 4 माह, निवासी पंचशील नगर, दुर्ग

3. एक विधि से संघर्षरत बालक पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण तिवारी, प्रआर आबिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, विकास तिवारी, प्रशांत पाटनकर, कमलकांत अंगूरे और सुरेश जायसवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।पुलिस की तत्परता से इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा होने पर क्षेत्र में राहत की भावना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?