नगपुरा मोबाइल दुकान में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा — तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का मसरूका बरामद
दुर्ग। थाना पुलगांव एवं चौकी नगपुरा पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुई नकबजनी की घटना को त्वरित कार्रवाई करते हुए सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। घटना में शामिल एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने करीब 10,000 रुपये का चोरी गया माल भी बरामद किया है।घटना का विवरण प्रार्थी अमरूद लाल ब्यास (उम्र 48 वर्ष), निवासी सरकारी बैंक के पीछे, नगपुरा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोबाइल रिपेयरिंग दुकान का सेंटर लॉक तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की।
घटना 10 अक्टूबर की रात 8 बजे से 11 अक्टूबर की सुबह 6 बजे के बीच हुई। चोर दुकान से विभिन्न कंपनियों के 14 मोबाइल और एक पैकेट स्क्रीन गार्ड (कीमती लगभग ₹1,50,000) ले गए।रिपोर्ट पर चौकी नगपुरा थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 445/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।त्वरित कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार शंका के आधार पर पुलिस ने निम्न आरोपियों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया
—1. विजय यादव, पिता संतराम यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी नगपुरा
2. टोमन साहू उर्फ डायमंड, पिता श्यामलाल साहू, उम्र 18 वर्ष, निवासी सिकोला बस्ती, थाना मोहन नगर
3. एक अपचारी बालकपूछताछ में तीनों ने मोबाइल दुकान में चोरी करना स्वीकार किया।बरामद माल और जब्तीपुलिस ने आरोपियों से निम्न वस्तुएं बरामद व जब्त की—04 मोबाइल फोन01 पैकेट स्क्रीन गार्ड (कीमती लगभग ₹10,000)दो रॉडघटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो (CG 07 AR 3497)आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए 10 एंड्रॉयड मोबाइल डिब्बों सहित शिवनाथ नदी में फेंक दिए गए हैं। इस संबंध में आगे की बरामदगी कार्रवाई जारी है।
सराहनीय पुलिस कार्यवाही पूरे प्रकरण में चौकी प्रभारी सउनि राजकुमार देशमुख और टीम—प्रआर 1459, प्रआर 1234, आरक्षक 115, आरक्षक 918, आरक्षक 1822, आरक्षक 1135 एवं आरक्षक 388 ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।त्वरित खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।