दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार – पुलगांव पुलिस की बड़ी सफलता
थाना पुलगांव, जिला दुर्ग दिनांक 14 अक्टूबर 2025ग्राम गनियारी में 06 मार्च 2024 को हुई दादी और नाबालिग पोती की दोहरी हत्या के मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी मार्शल राजपूत (उम्र 29 वर्ष, निवासी कृपाल नगर, कोहका, जिला दुर्ग) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।घटना का विवरणग्राम गनियारी में वृद्धा और उसकी नाबालिग पोती की धारदार और भोथरे हथियार से बेरहमी से हत्या की गई थी।
दोनों के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए थे। सूचना मिलते ही एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वाड और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।सघन जांच और विशेष टीम का गठन मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारी और एसीसीयू के अधिकारियों-कर्मचारियों समेत विशेष टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल पर कैंप लगाकर 62 संदिग्धों से पूछताछ की और उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले।विवेचना के दौरान अहमदाबाद और रायपुर में संदिग्धों का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी कराया गया। रिपोर्ट से मिले संकेतों के आधार पर मुख्य संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की गई।हत्या की वजह और आरोपीपूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद ने अपने अवैध संबंध उजागर होने के भय से इस घटना को अंजाम दिया। उसने अपने शराब तस्करी के साथी पंकज निषाद और मार्शल राजपूत के साथ मिलकर योजना बनाई और हत्या की।
इस मामले में दो आरोपियों – चुमेन्द्र निषाद और पंकज निषाद – की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है। तीसरा आरोपी मार्शल राजपूत अब पकड़ा गया है।पुलिस की संयुक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई।
गिरफ्तार आरोपी:मार्शल राजपूत, उम्र 29 वर्ष, निवासी कृपाल नगर, कोहका, जिला दुर्गअनु.क्र.: 153/2024धाराएं: धारा 302, 450, 201, 120 (बी) भादंवि पुलगांव पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत और पुलिस टीम की कार्यकुशलता को लेकर प्रशंसा का माहौल है।