कामधेनु विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता मितान-2025 का भव्य शुभारंभ
दुर्ग। दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता मितान-2025 का भव्य आगाज हुआ। 18 और 19 नवंबर 2025 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह के मुख्य आतिथ्य में की गई। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति के मार्गदर्शन तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मंजू रॉय के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ. बी.पी. राठिया, अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा डॉ. संजय शाक्य, निदेशक शिक्षण डॉ. एस. पॉल, निदेशक जैव प्रौद्योगिकी डॉ. मीनू दुबे, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण शामिल हुए। क्रीड़ा अधिकारी श्री एवम बरत सिंह दीवान एवं डॉ. शबीर अनंत की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामयी बनाया।
प्रतियोगिता में वेटनरी कॉलेज अंजोरा, डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज रायपुर, मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा एवं पॉलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, डिस्कस थ्रो और लंबी कूद जैसी स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।उद्घाटन के दौरान कुलपति डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने का संदेश देते हुए कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। जीत आत्मविश्वास बढ़ाती है जबकि हार हमें और बेहतर करने की सीख देती है।
कार्यक्रम में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ भी दिलाई।अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मंजू रॉय ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को भाईचारे और सौहार्द के साथ खेलते हुए अपनी प्रतिभा निखारने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष तिवारी तथा आयोजन सचिव एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी श्री एवम् बरत सिंह दीवान द्वारा किया गया।
