निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम : पहल समाज सेवी संस्था और श्री गोरखनाथ पांडेय के सहयोग से 40 से अधिक छात्रों को मिला लाभ
तिल्दा (रायपुर)। पहल समाज सेवी संस्था, ग्राम भरुवाडीह द्वारा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ राजनेता एवं समाजसेवी श्री गोरखनाथ पांडेय के सहयोग से 9 दिसंबर 2025 को ग्राम पंचायत कुगदुर के प्रांगण में छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति कवर्धा श्रीमती दीपा धुर्वे मुख्य अतिथि रहीं।
विशिष्ट अतिथियों में श्री पप्पू धुर्वे, सरपंच कुगदूर श्रीमती राधा पुसाम, सरपंच कुई धनंजय लहरे, दीपाज्योति कल्याण संस्थान नालंदा के सचिव सुबोध रविदास, तथा चेतना संघ रायपुर के संचालक मुन्ना नारंग उपस्थित थे। अंबेडकर जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले पहल संस्था की सचिव बहन प्रीति पुरेना ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 10वीं से 12वीं तक के ऐसे कई गरीब एवं बैगा आदिवासी छात्र-छात्रियों का चयन किया गया था, जो प्रतिदिन 3–4 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाते थे।
साधन न होने के कारण उन्हें समय की कमी, बरसात में समस्या और कई बार पढ़ाई बीच में छूट जाने जैसे गंभीर मुद्दों का सामना करना पड़ता था।इन्हीं समस्याओं को देखते हुए श्री गोरखनाथ पांडेय द्वारा बच्चों के लिए साइकिल उपलब्ध कराई गई। श्री गोरखनाथ पांडेय — समाजसेवा और शिक्षा के प्रबल समर्थकश्री पांडेय उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए लोकसभा भदोही के सांसद, ज्ञानपुर के विधायक, एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रश्न एवं संदर्भ समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं।
वर्तमान में वे राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य हैं।वे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल संरक्षण तथा ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में निरंतर कार्य करते रहे हैं। युवा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी वे विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर पहल करते हैं। दीपा धुर्वे का उद्बोधन — “बच्चों का भविष्य संवारने की अद्भुत पहल”मुख्य अतिथि श्रीमती दीपा धुर्वे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्था एवं श्री पांडेय जी का यह सराहनीय प्रयास है, जो दूर प्रदेश में रहकर भी हमारे आदिवासी बच्चों की शिक्षा संबंधी परेशानियों को समझते हुए उन्हें सहयोग दे रहे हैं।
उन्होंने छात्रों से कहा कि इस साइकिल का उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता लाएं और देश के भविष्य निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।पहल संस्था के लगातार सामाजिक प्रयास पहल समाज सेवी संस्था द्वारा बीते वर्षों से ब्लॉक पंडरिया के 10 पंचायतों में जेंडर इक्वालिटी,आदिवासी समुदायों में कृषि एवं वन-उपज आधारित आजीविका,शासकीय योजनाओं से जोड़ने,सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।ग्रामीणों और शिक्षा समुदाय की सक्रिय उपस्थिति कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं, पालक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्था में श्री रामचरन धुर्वे (हॉस्टल अधीक्षक) की विशेष भूमिका रही।अंत में ग्राम पंचायत कुई के सरपंच धनंजय लहरे ने सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं उपस्थित ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।इस आयोजन की जानकारी प्रेस को पहल कार्यकर्ता सीमा यादव एवं रविंद्र धुर्वे द्वारा दी गई।
