नागरिक सहकारी बैंक चुनाव, प्रत्यायुक्त सदस्य पद हेतु प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिले के लिए दिखाया उत्साह

नागरिक सहकारी बैंक चुनाव, प्रत्यायुक्त सदस्य पद हेतु प्रत्याशियों नेनामांकन दाखिले के लिए दिखाया उत्साह

दुर्ग । नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित दुर्ग के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गई है। प्रथम चरण में प्रत्यायुक्त सदस्य पद के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने शनिवार को उत्साह केे साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिले के लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। इस दौरान प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि किस समूह से प्रत्यायुक्त सदस्य पद हेतु कितने-कितने नामांकन दाखिल हुए है।

रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार कुल नामांकन की स्थिति 4 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बैंक से जुड़़े सदस्य व अन्य लोग सक्रिय रहे। जिससे नामांकन स्थल श्री गुर्जर क्षत्रिय गुजराती समाज भवन, मोतीपारा में गहमागहमी का माहौल रहा। नामांकन की प्रक्रिया रिटर्निंग अधिकारी देवाशीष दास के मार्गदर्शन और रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटी दुर्ग के 17 कर्मचारियों की देखरेख में पूरी की गई। इसके अलावा नागरिक सहकारी बैंक के 3 कर्मचारियों ने भी नामांकन प्रक्रिया में अपनी सहभागिता दी।

प्राप्त नामांकन पत्रों की 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे से बैंक मुख्यालय अस्पताल वार्ड पचरीपारा में जांच की जाएगी। 5 जनवरी को नाम वापसी के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जिसके पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं उन्हें चुनाव चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। निर्वाचन हेतु मतदान 11 जनवरी को श्री गुर्जर क्षत्रिय गुजराती समाज भवन, मोतीपारा में किए जाएंगे। मतदान के लिए प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

मतदान सम्पन्न होने के एक घण्टे के पश्चात उसी स्थान पर मतगणना की जाएगी। तदोपरान्त परिणामों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि प्रथम चरण में बैंक के प्रत्यायुक्त सदस्य पद के 117 पद के लिए चुनाव हो रहे है। बैंक के कुल सदस्यों की संख्या 5837 है। जिनमें से 1688 पात्र सदस्यों को इस चुनाव में मतदान करने की पात्रता होगी। नागरिक सहकारी बैंक का यह चुनाव 4 साल बाद हो रहा है।

जिससे बैंक के सदस्यों में उत्साह का माहौल है। इसके पहले 2016 में बैंक का चुनाव हुआ था। निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल 2021 में खत्म हुआ था, जिसके बाद अब चुनाव हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?