दुर्ग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश यादव ने फिर रचा इतिहास, नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल
दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के होनहार एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश कुमार यादव ने एक बार फिर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। नई दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए योगेश यादव ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक (गोल्ड) एवं 200 मीटर दौड़ में रजत पदक (सिल्वर) अपने नाम किया।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता संयुक्त भारत खेल फेडरेशन के तत्वावधान में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अलग–अलग वर्गों में भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच योगेश यादव ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और चौथी बार छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाया।लगातार चौथी बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक योगेश यादव ने नेशनल गेम्स एवं नेशनल चैंपियनशिप में अब तक चार बार छत्तीसगढ़ के लिए पदक जीते हैं। इससे पूर्व वे तीन बार नेशनल चैंपियनशिप में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक प्राप्त कर चुके हैं।
योगेश ने अपना पहला राष्ट्रीय पदक वर्ष 2024 में जम्मू-कश्मीर नेशनल चैंपियनशिप में जीता था। इसके बाद राजस्थान, गोवा सहित अन्य राज्यों में आयोजित प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक वे 4 गोल्ड एवं 3 सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं।कम उम्र में बड़ा सपना दुर्ग जिले के वार्ड क्रमांक 27, पोलसाय पारा निवासी योगेश यादव ने अपने खेल करियर की शुरुआत वर्ष 2019 में मात्र 11 वर्ष की उम्र में की थी।
कम उम्र में ही उन्होंने देश के लिए ओलंपिक पदक जीतने का सपना देख लिया था। वर्तमान में योगेश 2030 एशियाई खेल, कॉमनवेल्थ गेम्स एवं 2032 ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक को लक्ष्य बनाकर अपनी तैयारियों को और तेज कर रहे हैं।जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने दी बधाई योगेश यादव की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर दुर्ग जिले में हर्ष का माहौल है।दुर्ग विधायक एवं कैबिनेट शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने योगेश को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
साथ ही दुर्ग कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, एसपी श्री विजय अग्रवाल, महापौर श्रीमती अलका बागमर, MIC के सभी पार्षदगण एवं शहरवासियों ने भी योगेश की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।छत्तीसगढ़ का गौरव बने योगेश यादव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश यादव ने अब तक छत्तीसगढ़ महतारी के लिए कुल 7 पदक (4 गोल्ड, 3 सिल्वर) जीतकर प्रदेश को राष्ट्रीय खेल मंच पर गौरवान्वित किया है।
उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
