चौहान टाउन, भिलाई में नवोदय पैनल की ऐतिहासिक जीत, कृष्ण बहादुर सोनी बने अध्यक्ष

भिलाई।चौहान टाउन, भिलाई की जनता के अपार स्नेह, विश्वास एवं आशीर्वाद से नवोदय पैनल ने चुनाव में भारी बहुमत के साथ ऐतिहासिक विजय हासिल की है। इस जनसमर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्रवासियों को नवोदय पैनल की नीतियों, कार्यशैली और विकासात्मक सोच पर पूर्ण भरोसा है।अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में श्री कृष्ण बहादुर सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से पराजित करते हुए प्रचंड मतों से विजय प्राप्त की।
उनकी इस शानदार जीत को जनता के विश्वास और समर्थन का प्रतीक माना जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने उन्हें चौहान टाउन के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपते हुए विकास की नई उम्मीदें जगाई हैं।चुनाव परिणाम घोषित होते ही चौहान टाउन में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। नवोदय पैनल के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं।
नागरिकों का कहना है कि श्री सोनी एक कर्मठ, सरल एवं जन समर्पित व्यक्ति हैं, जिनके नेतृत्व में टाउन के विकास को नई दिशा मिलेगी।चौहान टाउन के नागरिकों को आशा है कि नवोदय पैनल अपने वादों के अनुरूप टाउन के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करेगा। मूलभूत सुविधाओं के विस्तार, स्वच्छता, सड़क, पानी, प्रकाश व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कृष्ण बहादुर सोनी ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चौहान टाउन के विकास और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
