छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन विकासखंड पाटन का पुनर्गठन संपन्न
पाटन। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन विकासखंड पाटन का पुनर्गठन कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी 2026, शनिवार को शासकीय प्राथमिक पीएम-शाला अखरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेश चंद्राकर उपस्थित रहे।
विशेष अतिथियों में भानु प्रताप यादव (जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं मीडिया प्रभारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन-दुर्ग), महेंद्र कुमार साहू (प्रांताध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ), के.के. बंछौर (संरक्षक), पवन कामड़े (विकासखंड अध्यक्ष), महेंद्र वर्मा (जिला सचिव) एवं मोरध्वज वर्मा (प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई-3) की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपेन्द्र कुमार साहू, प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अखरा ने की।
संचालन चंचल कुमार द्विवेदी, दुर्ग संभाग महामंत्री, द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा पूजन से हुआ।सर्वसम्मति से विकासखंड स्तरीय पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। प्रदीप कुमार वर्मा को अध्यक्ष, खिलेन्द्र कुमार साहू एवं हरीशंकर देवांगन को उपाध्यक्ष, शेष नारायण साहू को कोषाध्यक्ष, गौतम साहू को सचिव, सुशील कुमार को सह सचिव, करुणा पटेल एवं दरबार सिंह साहू को मीडिया प्रभारी/सलाहकार, लक्ष्मीकांत तिवारी को संगठन प्रभारी तथा रोहित अहिर एवं तोरण कुमार साहू को प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
चंचल कुमार द्विवेदी को जिला दुर्ग के लिए कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया।मुख्य अतिथियों ने संगठन को मजबूत करने एवं शिक्षक हितों की रक्षा हेतु निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में पाटन विकासखंड के शिक्षक फेडरेशन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
