मकर संक्रांति पर 59वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजनभिलाई-दुर्ग। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग (छत्तीसगढ़) द्वारा संघ की 59वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2026 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।
सम्मेलन का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज की एकता, आपसी सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया। वक्ताओं ने समाज के गौरवशाली इतिहास, संगठन की उपलब्धियों तथा भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से समाज हित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, सम्मान समारोह एवं परिचय सत्र आयोजित किए गए, जिससे समाज के लोगों के बीच आपसी मेलजोल और सौहार्द का वातावरण बना।
बच्चों और युवाओं की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण पैदा किया।संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वार्षिक स्नेह सम्मेलन समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम है और ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी परंपरा, संस्कृति और सामाजिक दायित्वों की प्रेरणा मिलती है।
अंत में सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज की निरंतर प्रगति और एकता की कामना की गई।
