Breaking news भिलाई के खुर्सीपार गेट के पास बिटुमेन इमल्शन (लिक्विड डामर) से भरे टैंकर को पीछे से ट्रेलर ने मारी टक्कर ।
टक्कर के बाद टैंकर फट गया और लिक्विड डामर सड़क पर फैल गया, जिससे सड़क बेहद फिसलन भरी हो गई। फिसलन के कारण कार और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे में एक बाइक सवार युवक को चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियातन सड़क को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। यातायात विभाग ने व्यवस्था संभाली, वहीं फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
