रायपुर प्रेस क्लब चुनाव में ‘संगवारी’ पैनल का दबदबा मोहन तिवारी अध्यक्ष, गौरव शर्मा महासचिव निर्वाचित

रायपुर।आज संपन्न हुए बहुप्रतीक्षित रायपुर प्रेस क्लब चुनाव में ‘संगवारी’ पैनल का स्पष्ट दबदबा देखने को मिला। अध्यक्ष पद पर मोहन तिवारी और महासचिव पद पर गौरव शर्मा ने जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर दिलीप साहू (संकल्प पैनल), कोषाध्यक्ष दिनेश यदु, तथा संयुक्त सचिव के रूप में निवेदिता साहू (संगवारी पैनल) और भूपेश जांगड़े (परिवर्तन पैनल) निर्वाचित हुए।

इस प्रकार अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और एक संयुक्त सचिव का पद संगवारी पैनल के खाते में गया।उल्लेखनीय है कि रायपुर प्रेस क्लब में विभिन्न गुटों के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान के चलते इस बार चुनाव कराने में प्रशासन की भूमिका महत्वपूर्ण रही। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चला। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया और दोपहर के समय मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रहीं।अध्यक्ष पद पर मोहन तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रफुल्ल ठाकुर (संकल्प पैनल) को 137 मतों से पराजित किया।

मोहन तिवारी को 268 मत मिले, जबकि प्रफुल्ल ठाकुर को 131 मत प्राप्त हुए।महासचिव पद पर गौरव शर्मा ने संदीप शुक्ला को 41 मतों से हराया। गौरव शर्मा को 192 और संदीप शुक्ला को 151 मत मिले।उपाध्यक्ष पद पर मुकाबला बेहद करीबी रहा। विजयी रहे दिलीप साहू को 121 वोट मिले, जबकि भोलाराम सिन्हा को 118 और राजेश सोनकर को 117 मत प्राप्त हुए।रिकॉर्ड उम्मीदवार, तीनों पूर्व अध्यक्ष हारेइस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल छह प्रत्याशी मैदान में थे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

उल्लेखनीय रूप से, पूर्व अध्यक्ष अनिल पुसदकर, प्रफुल्ल ठाकुर और के.के. शर्मा—तीनों ने दोबारा किस्मत आजमाई, लेकिन तीनों को पराजय का सामना करना पड़ा।चुनाव परिणामों के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समर्थकों और पत्रकार साथियों ने बधाई दी और प्रेस क्लब के सशक्त संचालन की उम्मीद जताई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?