करहीडीह वार्ड 15 में अवैध चखना दुकान पर बवाल, पत्रकार संघ पहुंचा थाने
दुर्ग।करहीडीह क्षेत्र के नगर वार्ड क्रमांक 15 अंतर्गत ड्रीम सिटी प्लॉट के समीप खुलेआम अवैध शराब पिलाने और मांस विक्रय (चखना दुकान) का कारोबार फल-फूल रहा है। शीतला मंदिर के पीछे करहीडीह निवासी लाला निषाद द्वारा प्रतिदिन चखना दुकान लगाकर शराब पिलाने, मुर्गा एवं मछली का विक्रय कराए जाने से क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय नागरिकों एवं भूमि स्वामी विकास राजपूत के अनुसार कई बार समझाइश देने के बावजूद संबंधित व्यक्ति कुछ रसूखदारों का नाम लेकर खुलेआम अवैध गतिविधियाँ जारी रखे हुए है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और महिलाओं व बच्चों में भय का माहौल है।मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब विरोध करने पर कथित रूप से धमकियाँ दी गईं।
आरोप है कि शिकायतकर्ता एवं पत्रकार ललित साहू, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, दुर्ग को भी धमकी दी गई, जिससे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।इसी को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ, जिला दुर्ग के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मोहन नगर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। पत्रकार संघ ने चेतावनी दी कि यदि अवैध चखना दुकान पर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर शिकायतकर्ता ललित साहू, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग, विकास राजपूत (वार्ड क्रमांक 15 निवासी) सहित पूरे जिले से पहुंचे पत्रकार साथी मौजूद रहे।
