मेस में पका मेंढक परोसे जाने से मचा हड़कंप, फूड विभाग की छापेमारी में कई खामियां उजागर
राजनांदगांव। जिले के सुंदरा स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज के मेस में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां छात्रों को परोसे गए खाने में मरा हुआ मेंढक मिलने से हड़कंप मच गया। घटना 7 जनवरी की रात की बताई जा रही है, जब छात्र डिनर के लिए मेस पहुंचे थे। इसी दौरान एक छात्र की थाली में परोसी गई मूंग की दाल में पूरा पका हुआ मेंढक निकला।
यह मामला लालबाग ग्रामीण थाना क्षेत्र का है। छात्रों की शिकायत के बाद फूड एवं सेफ्टी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मेस का निरीक्षण किया। जांच के दौरान थाली में परोसे गए चावल में इल्ली व कीड़ा मरा हुआ पाया गया। इसके अलावा मेस में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब मिली।फूड विभाग की टीम ने यह भी पाया कि मेस में उपयोग किए जा रहे अधिकांश अनाज और खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की थीं, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं।
प्रारंभिक जांच में मेस संचालन में भारी लापरवाही सामने आई है।घटना के बाद छात्रों में भारी नाराजगी है और उन्होंने मेस प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फूड एवं सेफ्टी विभाग द्वारा मेस संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
