डिजायर ताज वेकेशन के नाम पर की गई करोड़ों की ठगी, सुपेला पुलिस की टीम ने ससुराल से दबोचा आरोपी को
भिलाई, 19 मई 2025 —सपनों की छुट्टियों, जमीन और सोने के लालच में लोगों से लाखों की ठगी करने वाला पिन्टु रमेश सोनेकर आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। सुपेला थाना अंतर्गत चौकी स्मृति नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके ससुराल दुर्ग से गिरफ्तार किया है।
आरोपी डिजायर ताज वेकेशन नामक फर्जी कंपनी चला रहा था, जिससे लोगों को 10 साल की मेंबरशिप पर 1000 वर्गफीट जमीन, सोने का सिक्का और गोवा ट्रिप जैसे लुभावने ऑफर का लालच देकर करीब 70 लाख रुपए की ठगी की गई। प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब श्रीमती सुषमा सिंह निवासी पुरानी भिलाई ने शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2022 में सूर्या ट्रेजर आईलैंड में खोले गए ऑफिस के ज़रिए उनके और अन्य कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई। इस पर थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 510/2025 धारा 420, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय यादव और चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी की पतासाजी कर उसे दुर्ग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों मयूर मेश्राम और प्रशांत खोपड़े के साथ मिलकर लोगों से किस्तों में रकम वसूलकर फर्जी स्कीम के जरिए धोखाधड़ी की।
पिन्टु रमेश सोनेकर, उम्र 34 वर्ष, निवासी जिला नागपुर (महाराष्ट्र), के विरुद्ध पहले से बिलासपुर कोतवाली में अपराध क्रमांक 363/2024 और थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 977/2024 धारा 420 भादवि के तहत मामले दर्ज हैं।इस सराहनीय कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, प्रआरक्षक हरीश सिंह, आरक्षक कमल नारायण और हर्षित शुक्ला का विशेष योगदान रहा।जांच जारी है, अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी संभावित।सुपेला पुलिस ने एक बड़ी ठगी गिरोह का पर्दाफाश कर शहरवासियों को बड़ी राहत दी है।