इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 40 लाख की ठगी करने वाला शातिर युवक गिरफ्तार, सोने के गहने और चार बाइक जब्त
छावनी पुलिस ने इंस्टाग्राम के माध्यम से लड़की से दोस्ती कर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने खुद को कपड़ों का बड़ा व्यापारी बताकर युवती और उसके परिजनों से करोड़ों की धोखाधड़ी की थी।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम तुषार गोयल (उम्र 21 वर्ष), निवासी शिक्षक नगर दुर्ग है।
आरोपी ने प्रार्थी राजकुमार गुप्ता की पुत्री से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर विश्वास में लिया और उसके बाद सोने-चाँदी के जेवर, नगद व एफडी की रकम हड़प ली।जप्त सामग्री लगभग 18 लाख रुपये के सोने-चाँदी के गहने (165 ग्राम)चार दोपहिया वाहन, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये धोखाधड़ी की गई राशि लगभग 40 लाख रुपयेपुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने प्रार्थी और उसकी पत्नी मंजु गुप्ता के नाम से अलग-अलग बैंकों में जमा करीब 26 लाख रुपये की एफडी राशि को भी धोखे से निकाल लिया था।
इसके अलावा अन्य लोगों से कार दिलाने के नाम पर करीब 6.6 लाख रुपये की ठगी की गई।आरोपी पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए लगातार किराये के मकान बदलकर रह रहा था। छावनी पुलिस ने सटीक पतासाजी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने के बाद आरोपी की निशानदेही पर आभूषण और वाहन बरामद किए गए।छावनी थाना पुलिस ने आरोपी तुषार गोयल के खिलाफ अपराध क्रमांक 496/25, धारा 420 भादवि व 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।