छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री से मिला

छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री से मिला, अल्ट्राटेक कुकुरडीह प्लांट के भाड़े की समस्या रखी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (CCTWA) का एक प्रतिनिधिमंडल आज अध्यक्ष अंजय शुक्ला के नेतृत्व में माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिला। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अल्ट्राटेक कुकुरडीह प्लांट से जुड़े परिवहन भाड़े की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लगातार मांगों के बावजूद कंपनी द्वारा भाड़ा नहीं बढ़ाया जा रहा है, जिससे ट्रांसपोर्टर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपमुख्यमंत्री ने सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से भी मुलाकात कर पूरी जानकारी साझा की, जिस पर उन्होंने भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर अध्यक्ष अंजय शुक्ला के साथ संरक्षक अशोक जैन, सुधीर अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह, प्रवक्ता अरुण तुलस्यान, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, संगठन मंत्री गणेश जैसवाल, आरबीकेपीएस अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू, सदस्यगण मनोज गुप्ता, आशीष अग्रवाल, सुब्रत डे, सुखदेव सिंह, जसवंत सिंह सैनी, सनोज सिंह, वैभव जग्गी, सुखमोहन सिंह बावा, पुरुषोत्तम भीटे, मिथलेश वर्मा, हरविंदर खंडूजा और धनवंत सिंह गिल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?