भव्य लोकार्पण एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्राम भटगांव में संपन्न

3 जुलाई 2025 को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भटगांव में शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में भव्य लोकार्पण एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक आदरणीय राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा रहे।इस गरिमामयी आयोजन में ग्राम भटगांव के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, जिनमें बस्तीपारा में सामुदायिक भवन, पंचायत भवन में बाउंड्री वॉल, शीतला मंदिर परिसर में चेकर टाइल्स एवं शेड का निर्माण, ग्राम कला मंच एवं पंचायत भवन का लोकार्पण प्रमुख रूप से शामिल रहा।

कार्यक्रम में विधायक महोदय ने ग्रामवासियों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्राम सरपंच एवं ग्रामीणों की मांग पर लेख राम के घर से गौठान तक सीसी रोड निर्माण हेतु ₹10.50 लाख की लागत से सड़क निर्माण की घोषणा की। इस निर्णय से ग्रामीणजनों को आवागमन में काफी सुविधा प्राप्त होगी। इस घोषणा पर ग्रामीणों ने विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के पश्चात “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

इसी अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय भटगांव में प्रथम कक्षा में नवप्रवेशी बच्चों के लिए प्रवेश उत्सव का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों का तिलक व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं उन्हें पाठ्य पुस्तकें, गणवेश वितरित की गईं। साथ ही शासन की योजना के अंतर्गत ‘नेवता भोज’ का आयोजन कर बच्चों व अभिभावकों को भोजन परोसा गया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भिलाई जिला महामंत्री श्री बिजेंद्र सिंह, जिला पंचायत सभापति श्री जितेंद्र यादव, जेवरा सिरसा मंडल अध्यक्ष श्री घनश्याम साहू, उपसरपंच श्री कमल नारायण साहू, मंडल महामंत्री श्री सचिन सिंह राजपूत, पूर्व सरपंच श्रीमती ललिता देशमुख, प्रधानपाठक श्री परमानंद बंछोर, शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री अमित नेताम, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक गण, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?