छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन में हुआ ऐतिहासिक निर्णय
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का सप्तम प्रांतीय अधिवेशन 24 अगस्त 2025 को पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागार, एलबीएस स्कूल बिलासपुर में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमर अग्रवाल, नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन रहे।इस अधिवेशन में महत्वपूर्ण पदों के लिए सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। श्री पवन शर्मा (बिलासपुर) को संगठन का निर्विरोध प्रांताध्यक्ष चुना गया, वहीं श्री विजय लहरे को पुनः प्रांतीय महामंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई।
विशेष गौरव का विषय यह रहा कि दुर्ग जिला अध्यक्ष श्री भानु प्रताप यादव को कर्मचारी हितों के लिए किए गए सराहनीय कार्य हेतु प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पूरे प्रदेश का एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन है, जो निरंतर कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्षरत है और शासन तक उनकी आवाज पहुंचाता है।
सम्मान समारोह में जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिला सचिव श्री शिवदयाल धृतलहरे, तकनीकी शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक श्री गौरीशंकर रावना, शिक्षा विभाग कर्मचारी संयोजक श्री धर्मेन्द्र देशमुख सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी सम्मिलित हुए।
भानु प्रताप यादव जिलाध्यक्ष-दुर्ग