नशे का बड़ा सौदागर दबोचा – दवा कंपनी के नाम पर चलता था अवैध धंधा

नशे का बड़ा सौदागर दबोचा – दवा कंपनी के नाम पर चलता था अवैध धंधा!

दुर्ग। (17 सितम्बर 2025)दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे महाअभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। प्रदीप्ती नगर बंशी बिहार बोरसी निवासी वैभव खंडेलवाल (30 वर्ष) को भारी मात्रा में नशीली दवाओं और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन और एसएसपी विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने वैभव फार्मास्यूटिकल्स के नाम से फर्जी लाइसेंस और जीएसटी नंबर बनाकर दवा निर्माताओं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंडिया मार्ट से प्रतिबंधित नशीली दवाएं मंगाई और उन्हें प्रदेश सहित अन्य राज्यों में खपाता था।बरामद नशे का जखीरा 17,208 प्रतिबंधित टैबलेट12 नशीली सिरप1 मोबाइल फोनआरोपी खुद भी इन दवाओं का सेवन करता था और युवाओं को बेचकर मुनाफा कमाता था।

पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 326/2025 धारा 8, 22(ग), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।आरोपी का आपराधिक रिकॉर्डवैभव खंडेलवाल पर इससे पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं –

1. अपराध क्रं. 30/2017 – धारा 294, 506, 323, 34 भादवि (थाना मोहन नगर)

2. अपराध क्रं. 241/2022 – धारा 22, 27(क) एनडीपीएस एक्ट (थाना मोहन नगर)

3. अपराध क्रं. 520/2023 – धारा 6/22(ग)/27(ए) एनडीपीएस एक्ट (थाना मोहन नगर)

4. अपराध क्रं. 699/2019 – धारा 429 भादवि (थाना दुर्ग)आरोपी को 17 सितम्बर को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट दुर्ग में पेश किया गया। पुलिस अब उसके पूरे नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?