रतनपुर थाना क्षेत्र के सांधी पारा में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। यहां खड़े ट्रेलर में अचानक आग लगने से 3 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक CG10 BJ 9291 के इंजन में अचानक आग भड़क उठी। हादसे के वक्त मासूम अनमोल यादव इंजन की सीट पर सो रहा था।

आग इतनी तेजी से फैली कि बच्चे को बाहर निकालने का मौका नहीं मिल सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक बालक के पिता संजय यादव, पेशे से ड्राइवर हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
