धनोरा में दो दिवसीय भव्य जसगीत एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन 3–4 जनवरी को
दुर्ग।ग्राम धनोरा में मां कोचरइन दाई एवं शीतला माई की कृपा से भव्य स्तरीय दो दिवसीय जसगीत एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 03 एवं 04 जनवरी 2026 (शनिवार–इतवार) को महावीर उद्यान, धनोरा (दुर्ग, छत्तीसगढ़) में संपन्न होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, यह धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन क्षेत्रीय लोक संस्कृति को सहेजने और कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों एवं क्षेत्रों से जसगीत मंडलियां और झांकी दल भाग लेंगे, जो देवी-देवताओं की महिमा का सजीव प्रदर्शन करेंगे।आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।
आयोजक:बाबा दरबार पावन धाम अऊ जम्मो गांववासी, धनोरा
