हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी की अनोखी पहल – स्व. बीरा सिंह की 6वीं पुण्यतिथि पर जनसेवा को नई सौगात

भिलाई/ हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (HTC) के संस्थापक स्वर्गीय बीरा सिंह की 6वीं पुण्यतिथि पर आज दुर्ग में जनसेवा को समर्पित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंपनी के डायरेक्टर और स्व. बीरा सिंह के सुपुत्र इंद्रजीत सिंह छोटू के नेतृत्व में इस अवसर पर शहर के लिए बड़ी सामाजिक पहल की गई।कार्यक्रम में HTC परिवार की ओर से एक शव वाहन और दो शव फ्रीजर आमजन के लिए समर्पित किए गए।शव वाहन अब पावर हाउस स्थित एसबीएस हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगा।

जरूरतमंदों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, ताकि लोग सीधे संपर्क कर सेवा ले सकें।शव फ्रीजर की सुविधा कोहका गुरुद्वारा और सुपेला गुरुद्वारा को सौंपी गई है, ताकि मुश्किल समय में परिजनों के पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखा जा सके।कार्यक्रम के दौरान शहर के वरिष्ठ सम्मानित नागरिकों का अभिनंदन भी किया गया।

इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि हर पुण्यतिथि पर HTC परिवार जनसेवा की नई सौगात देता है। इसके साथ ही ट्रक ट्रेलर संगठन के माध्यम से ड्राइवरों और कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक सहयोग भी समय-समय पर प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि HTC सभी धर्मों और समुदायों के लोगों के लिए समान रूप से समर्पित है और समाजिक सरोकार से जुड़े कार्य लगातार किए जा रहे हैं।समाजसेवा की दिशा में HTC की यह पहल शहर में राहत और सहयोग की बड़ी मिसाल के रूप में देखी जा रही है।