गैस सिलेंडर से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गैस सिलेंडर से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग/ थाना दुर्ग पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने पड़ोसी पर गैस सिलेंडर पटककर उसकी जान ले ली थी। घटना के बाद से फरार आरोपी को पुलिस टीम ने गंजपारा इलाके से दबोच लिया। क्या है मामला प्रार्थिया श्रीमती काजल सागर ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 06 सितम्बर की रात करीब 9:30 बजे उनके पति किशन सागर को फोन पर उनकी बहन ने सूचना दी कि शम्भू उर्फ राजा को भूपेन्द्र सागर ने मुम्बई वेज चायनीज दुकान में गैस सिलेंडर सिर पर पटक दिया है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रार्थिया ने देखा कि शम्भू की गंभीर चोटों से मौत हो चुकी थी।पुलिस ने अपराध क्रमांक 428/2025 धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।आरोपी की गिरफ्तारी हत्या के बाद आरोपी भूपेन्द्र सागर (26 वर्ष), निवासी डिपरापारा दुर्ग फरार हो गया था। पुलिस टीम ने लगातार उसकी पतासाजी की और मुखबिर से सूचना मिली कि वह गंजपारा क्षेत्र में छिपा हुआ है।

घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मृतक शम्भू उर्फ राजा अक्सर उसे परेशान करता था। घटना वाले दिन विवाद बढ़ने पर उसने “आज खत्म करना है” कहकर शम्भू को धक्का दिया और गिरते ही दुकान में रखे गैस सिलेंडर को उसके सिर पर पटक दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

पुलिस की कार्यवाही घटना में प्रयुक्त गैस सिलेंडर और आरोपी के कपड़े पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।इस कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर, उदय शंकर झा, आरक्षक प्रशांत पाटनकर, केशव कुमार, सुरेश कुमार, कमलकांत अंगुरे, थामसन पीटर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक केशव कोसले (थाना मोहन नगर) की टीम की विशेष भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?