हॉटल अमित इंटरनेशनल, भिलाई में रवि सेल्फ ड्राइव संस्थान के प्रथम वर्षगाँठ समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ की अनुपस्थिति में उनके निर्देशानुसार सर्व समाज कल्याण समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान की एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया तथा भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। अतिथियों ने रवि सेल्फ ड्राइव संस्थान को सफल एक वर्ष पूर्ण करने पर शुभकामनाएं देते हुए समाज और क्षेत्र के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
समारोह में सर्व समाज कल्याण समिति के महासचिव श्री मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष श्री जोगा राव, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, कोषाध्यक्ष श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह ‘निम्मे’, श्री रमन राव, श्री इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, श्री पंकज शर्मा, श्री वाजीद अंसारी, श्री सुनील यादव जी सहित सामाजिक एवं मीडिया से जुड़े अनेक साथी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन आपसी सौहार्द एवं सफल आयोजन की शुभकामनाओं के साथ हुआ।
