एबीईओ कैलाश कुमार साहू का शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस

एबीईओ कैलाश कुमार साहू का शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस

कबीरधाम/ शिक्षा की गुणवत्ता, अध्ययन–अध्यापन व्यवस्था एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एबीईओ श्री कैलाश कुमार साहू ने विभिन्न शासकीय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला अमलीटोला, शासकीय प्राथमिक एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खाम्ही तथा शासकीय प्राथमिक शाला सेमरहा का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिनके विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला अमलीटोला में बच्चों के शैक्षणिक स्तर का आकलन किया गया तथा संबंधित शिक्षकों को बच्चों के स्तर में सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खाम्ही के निरीक्षण के दौरान कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों से अध्ययन संबंधी चर्चा की गई और उन्हें नियमित पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया।

साथ ही “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में पंजीयन कराने के निर्देश भी दिए गए।शासकीय प्राथमिक शाला सेमरहा के निरीक्षण के दौरान शिक्षक डायरी संधारित नहीं पाई गई। यहां एबीईओ ने बच्चों का अक्षर ज्ञान परखने के लिए हिन्दी पाठ्य पुस्तक से एक पैराग्राफ पढ़ने को कहा, जिसमें कक्षा 5वीं के कुछ बच्चे पाठन नहीं कर पाए। इस पर संबंधित शिक्षकों को विशेष ध्यान देते हुए बच्चों के पठन-पाठन स्तर में सुधार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बच्चों को 25 तक का पहाड़ा याद करने के लिए प्रेरित किया गया।निरीक्षण के दौरान शालाओं में परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई।

एबीईओ श्री साहू ने शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए बेहतर वातावरण विकसित करने, नियमित एवं प्रभावी अध्यापन पर जोर दिया। उन्होंने सभी शिक्षकों को समय पर शाला में उपस्थित रहने, शिक्षक डायरी नियमित रूप से अद्यतन करने, विद्यालयों में चार्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा शालाओं के रंग-रोगन और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?