अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने रायपुर में मंत्रियों से की सौजन्य मुलाकात, क्षेत्रीय विकास कार्यों पर हुई चर्चा

अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने रायपुर में मंत्रियों से की सौजन्य मुलाकात, क्षेत्रीय विकास कार्यों पर हुई चर्चा

रायपुर। राजधानी स्थित महानदी भवन मंत्रालय में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्रियों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों, लंबित प्रस्तावों और आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

मुलाकात के दौरान उपस्थित मंत्रीगण:

वित्त मंत्री माननीय श्री ओ.पी. चौधरी

स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय श्री गजेंद्र यादव

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री माननीय श्री राजेश अग्रवाल

विधायक कोर्सेवाड़ा ने तीनों मंत्रियों को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही अधोसंरचना, शिक्षा, पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं ग्रामीण विकास से जुड़े प्रस्तावों पर समर्थन एवं तत्परता का आग्रह किया।लोकार्पण और भूमिपूजन पर हुई चर्चा विधायक ने क्षेत्र के प्रमुख विकास कार्यों के शीघ्र लोकार्पण एवं नए प्रोजेक्ट्स के भूमिपूजन के लिए मंत्रियों से समय निर्धारित करने पर भी विमर्श किया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता सरकार से बड़ी उम्मीदें रखती है और योजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन से उन्हें सीधे लाभ होगा।सौजन्य उपस्थिति में रहे गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर कई विशिष्टजन भी मौजूद रहे,

जिनमें—पद्मश्री राधेश्याम बारले

पूर्व जज श्री अग्रलाल जोशी

पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री प्रेमसागर चतुर्वेदी इन जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने स्तर पर क्षेत्र की आवश्यकताओं और जनहित से जुड़े मुद्दों को मंत्रियों के समक्ष रखा।

विकास के प्रति प्रतिबद्धता मुलाकात के उपरांत विधायक कोर्सेवाड़ा ने बताया कि राज्य सरकार की सक्रियता और सकारात्मक दृष्टिकोण से उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि जल्द ही कई योजनाओं का शुभारंभ और पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?