पंडवानी के पितामह श्रद्धेय झाडूराम देवांगन जी की पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
– भिलाई में भावपूर्ण श्रद्धांजलि व सामाजिक एकता का अनुपम दृश्य –
भिलाई, कैंप-2 |भीमराव अंबेडकर सर्व समाज भवन में आज पंडवानी के पितामह व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोककला मर्मज्ञ श्रद्धेय झाडूराम देवांगन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर दुर्ग जिला देवांगन समाज द्वारा श्रद्धांजलि एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री प्रेम सागर चतुर्वेदी जी भी मंच पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति ने आयोजन को विशिष्ट स्वरूप प्रदान किया, जिनमें समाज अध्यक्ष श्री पुराणिक राम देवांगन, श्री प्रेमचंद देवांगन सहित अनेक गणमान्यजन सम्मिलित रहे।इस अवसर पर समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया या कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में समाज का गौरव बढ़ाया।
बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम के दौरान श्रद्धेय झाडूराम देवांगन जी के लोककला योगदान को याद करते हुए सभी ने उन्हें कोटि-कोटि नमन अर्पित किया।🔹 कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:समाज की प्रतिभाओं का सार्वजनिक सम्मानलोककला को समर्पित व्यक्तित्व की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलिसामाजिक एकजुटता और युवा प्रेरणा का सशक्त मंच🙏 देवांगन समाज को एक नई दिशा देने वाले सभी वरिष्ठजनों को सादर प्रणाम।🙏 प्रतिभाशाली बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।