अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा हुए सम्मानित
दुर्ग। समाज कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण, उपहार, शाल व श्रीफल भेंट कर आरोग्यपूर्ण जीवन की कामना की गई। इसी अवसर पर अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को भी मंत्री एवं कलेक्टर द्वारा वरिष्ठजन के रूप में शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।
विधायक कोर्सेवाड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से वरिष्ठजनों के सम्मान और कल्याण के लिए समर्पित रही है। वरिष्ठजन समाज का अनुभव, संस्कार और मार्गदर्शन का अनमोल खजाना हैं, उनकी सेवा और देखभाल हमारे संस्कारों की पहचान है।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित रहे।