AIIMS रायपुर में सीनियर लैबोरेटरी तकनीशियन के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

AIIMS रायपुर में सीनियर लैबोरेटरी तकनीशियन के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

रायपुर, दिनांक 23 मई 2025:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर के सूक्ष्म जीवविज्ञान विभाग के अंतर्गत “NHM-SNCU Activity” परियोजना में सीनियर लैबोरेटरी तकनीशियन के पद पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा वित्तपोषित परियोजना का हिस्सा है।

चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति 9 माह की अवधि के लिए की जाएगी, जो 31 मार्च 2026 तक बढ़ाई जा सकती है।

पद का विवरण:पद का नाम: सीनियर लैबोरेटरी तकनीशियनपदों की संख्या: 01वेतन: ₹33,000 प्रति माह (संविदा आधारित)आयु सीमा: 21 से 45 वर्षशैक्षणिक योग्यता (अनिवार्य):M.Sc. इन माइक्रोबायोलॉजी + 1 वर्ष का अनुभवया B.Sc. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (BMLT) + 2 वर्ष का अनुभवया डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (DMLT) + 3 वर्ष का अनुभव वांछनीय योग्यताएं:कंप्यूटर और एप्लिकेशन का ज्ञान मॉलिक्यूलर बायोलॉजी कार्य का अनुभव ऑटोमेटेड माइक्रोबायोलॉजी उपकरणों पर कार्य करने का अनुभवअनुभव अधिक होने पर वरीयता दी जाएगी

महत्वपूर्ण निर्देश:उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म AIIMS रायपुर की वेबसाइट से डाउनलोड कर 30 जून 2025 तक ईमेल के माध्यम से जमा करना होगा।ईमेल का विषय स्पष्ट रूप से “Application for the post of SLT in NHM-SNCU Activity” होना चाहिए।कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची 14 जून 2025 को AIIMS वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।आवश्यक होने पर स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?