एम्स के डॉक्टर भिलाई में 3 मई को लगाएंगे स्वास्थ्य शिविर
भिलाई | एम्स रायपुर का सबसे बड़ा हेल्थ कैंप भिलाई शहर में लगने जा रहा है। इस हेल्थ कैंप में एम्स रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। 3 मई को यह हेल्थ कैंप स्वामी आत्मानंद स्कूल, बालाजी नगर श्रीराम चौक खुर्सीपार में लगेगा। 30 डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम एम्स से आ रही है। दुर्ग जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अपनी सेवाएं देंगी। सांसद विजय बघेल के विशेष मार्गदर्शन, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के निर्देशन में यह कैंप लग रहा है।
इस कैंप में युवा नेता व श्रीराम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मनीष पांडेय का विशेष सहयोग है। कैंप में कार्यपालक निदेशक, सीईओ एम्स रायपुर के डॉ. अशोक जिंदल और वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। हेल्थ कैंप में शामिल होने और डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए पंजीयन अनिवार्य है। 25 अप्रैल से पंजीयन शुरू हो गया है। पंजीयन के लिए संयोजक स्वाति साहू व उनकी टीम को मोबाइल नंबर-7566086237, 9243944943 पर संपर्क कर सकते हैं। 9174772537,