टेमरी महिला हत्याकांड का मुख्य आरोपी आकाश बघेल गिरफ्तार
दुर्ग। जिले के चर्चित टेमरी (नगपुरा) महिला हत्याकांड का मुख्य आरोपी आकाश बघेल उर्फ मोनू (27 वर्ष) पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर को ग्राम टेमरी में गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़े का शव पत्थर से कुचली हुई अवस्था में मिला था। मामले में पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, किंतु मुख्य आरोपी फरार था।जांच में सामने आया कि आकाश बघेल वाटर फिल्टर प्लांट में कंप्यूटर ऑपरेटर था और उसने मृतिका को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए लिए थे।
मृतिका ने जब धोखाधड़ी की शिकायत करने की बात कही, तब आकाश ने निर्भय जांगड़े को एक लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करवाई। 19 सितंबर को मृतिका को भोजन कराने के बहाने टेमरी ले जाया गया, जहां गला घोंटकर उसकी हत्या की गई और पहचान छिपाने के लिए चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया।हत्या के बाद आरोपी आकाश डोगरगढ़ और तिरुअनंतपुरम में फरारी काट रहा था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और सतत प्रयासों से उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।