Alumni एसोसिएशन खैरागढ़ चुनाव 2025 : किशोर कुमार साव की ऐतिहासिक जीत, 97.73% रिकॉर्ड वोटिंग
खैरागढ़, 20 अगस्त 2025 शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ की Alumni Association Election 2025 इस बार इतिहास रच गई।
18 अगस्त को सम्पन्न हुए चुनाव में 97.73% की रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग दर्ज हुई। डिजिटल माध्यम से हुई मतदान प्रक्रिया ने पारदर्शिता और तकनीकी नवाचार का नया उदाहरण पेश किया।
-अध्यक्ष पद पर किशोर कुमार साव की जीत 56 मत पाकर विजयी – किशोर कुमार साव (Metallurgy, 2009 Batch)

वर्तमान में कार्यरत – SAIL-भिलाई इस्पात संयंत्र (Blast Furnace Operation)सक्रिय सदस्य – Diploma Engineers Association Bhilai (DEAB)साफ छवि, मेहनत और इंजीनियर साथियों से गहरा जुड़ाव उनकी जीत की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है।-

नई कार्यकारिणीअध्यक्ष – किशोर कुमार साव (2009, Metallurgy)
उपाध्यक्ष – सुमंत साहू (2008, Metallurgy) – Executive Engineer, NMDC Steel Plant, नगरनार
सचिव – डालेश्वर देशमुख (2008, Metallurgy) – Manager, Jindal Steel & Power, रायगढ़
कोषाध्यक्ष – मयंक कुमार साहू (2016, Metallurgy) – Asst. Manager, Jindal Steel & Power,
सचिव – महेश तांडी (2008, Metallurgy) – Asst. Manager, SARL TUNCH (North Africa)
समिति सदस्य – अश्विनी कुमार यादव एवं संघर्ष कुमार सेलारे— Alumni Association का महत्वपूर्व और वर्तमान छात्रों को जोड़ने वाला साझा मंच रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर बढ़ाने की पहल तकनीकी नवाचार और करियर अवसरों से जोड़ने का प्रयास“खैरागढ़ इंजीनियरिंग समुदाय की पहचान” बन चुका संगठन–
विजयी उम्मीदवार का आभार किशोर कुमार साव ने सभी समर्थकों का नाम लेकर आभार जताया।उन्होंने कहा – “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे Alumni समुदाय की जीत है।”—
यही वजह है कि इस चुनाव को खैरागढ़ पॉलिटेक्निक के इतिहास का सबसे लोकतांत्रिक और रिकॉर्ड तोड़ चुनाव कहा जा रहा है।