ऑपरेशन विश्वास अभियान को मिली बड़ी सफलता
दुर्ग/06 जनवरी 2026।थाना अमलेश्वर पुलिस को ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम जामगांव एम में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ एवं नगद राशि जब्त की गई है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि सोनई प्रजापति, निवासी ग्राम जामगांव एम, थाना अमलेश्वर, अपने घर में पलंग के ऊपर अवैध रूप से गांजा बिक्री के लिए रखे हुए है।
सूचना मिलते ही थाना अमलेश्वर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संदेही के घर की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।पूछताछ में संदेही ने अपना नाम सोनई प्रजापति (उम्र 62 वर्ष) निवासी ग्राम जामगांव एम, जिला दुर्ग (छ.ग.) बताया। विधिवत तलाशी के दौरान घर के अंदर पलंग के ऊपर रखे सफेद-लाल रंग के कपड़े के थैले से 1.300 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 65,000 रुपये, तथा गांजा बिक्री से प्राप्त 12,950 रुपये नगद बरामद किए गए।
इस प्रकार कुल 77,950 रुपये की सामग्री विधिवत जब्त की गई।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना अमलेश्वर के अपराध क्रमांक 003/2026, धारा 20(ख), 27(क) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल, उप निरीक्षक डी.डी. वर्मा, आरक्षक कुलेश्वर साहू (क्रमांक 1237), आरक्षक गौकरण बघेल (क्रमांक 1705), आरक्षक गौर सिंह राजपूत (क्रमांक 1785) सहित एसीसीयू टीम की विशेष भूमिका रही।
अमलेश्वर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
