शासकीय प्राथमिक शाला बिरमपुर में प्रधान पाठक का भावभीना विदाई समारोह सम्पन्न

पंडरिया।शासकीय प्राथमिक शाला बिरमपुर में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक श्री एस.के. सोनी के सम्मान में एक भावभीना विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह गरिमामय कार्यक्रम 01 जनवरी 2026, गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ।समारोह में ग्राम बिरमपुर सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अभिभावक, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में श्री सोनी के दीर्घकालीन शैक्षणिक सेवाकाल, अनुशासनप्रिय कार्यशैली तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए नवाचार पूर्ण प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आत्मीय शब्दों ने पूरे वातावरण को भावुक बना दिया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने प्रधान पाठक श्री सोनी को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अपने विदाई संबोधन में श्री एस.के. सोनी ने विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासकीय प्राथमिक शाला बिरमपुर उनके जीवन का एक अविस्मरणीय अध्याय रहेगा, जिसे वे सदैव स्मरण रखेंगे।
कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण एवं आत्मीय वातावरण में हुआ, जिसमें उपस्थित सभी जनों ने श्री एस.के. सोनी के उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
