विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर अपोलो इंस्टीट्यूट में “नशामुक्त युवा” कार्यशाला, 200 से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल
दुर्ग। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर अपोलो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के फार्मेसी विभाग में “नशामुक्त युवा” विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर मनीष जैन के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के स्तंभ हैं, बल्कि समाज को नशामुक्त और स्वस्थ बनाने में भी उनकी अहम भूमिका है।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. पी. एल. साव, प्रांतीय संयोजक (दिव्य भारत युवा संघ, छत्तीसगढ़ – अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा) ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा – “युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखकर ही हम सशक्त और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।”
कार्यशाला में लगभग 200 छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण, विभागाध्यक्ष तथा दिया छत्तीसगढ़ से डॉ. योगेन्द्र कुमार, इंजीनियर युगल किशोर और रोहन चंद पांडेय भी शामिल रहे।इस अवसर पर संस्था को पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित “चिकित्सा उपचार के विविध आयाम” वांग्मय उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इसे विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु संस्थान की लाइब्रेरी में उपलब्ध कराने की घोषणा भी की गई।