धमतरी/ बेलरगांव और भुरसीडोंगरी में सीतानदी से अवैध रेत परिवहन धड़ल्ले से हो रहा था। इसे रोकने के लिए लगातार कार्रवाई जा रही है। इस बीच, वार्ड पंच गजेंद्र नेताम बाइक से मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की। तभी एक ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर ट्रैक्टर उनकी ओर मोड़ दिया। गजेंद्र ने बाइक से कूदकर जान बचाई। ट्रैक्टर उनकी बाइक पर चढ़ गया और पास के पेड़ से टकरा गया। हादसे में वार्ड पंच गजेंद्र घायल हो गए। उनके पैर में चोट आई। उन्हें तुरंत उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
वहां प्राथमिक इलाज के बाद एक्स-रे के लिए नगरी रेफर किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. जय किशन नाग ने इलाज किया। घटना के समय गांव के वरिष्ठ नागरिक असकरण पटेल भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पंच ने ट्रैक्टर चालक को रोकने की कोशिश की थी। इसी दौरान चालक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित है।
ट्रैक्टरों पर की जा रही है कार्रवाई : तहसीलदार
घटना के बाद तहसीलदार कुसुम प्रधान ने अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि ललित कुमार निषाद चमेदा और तोकेश कुमार देवांगन पांव द्वार के ट्रैक्टरों का चालान काटा गया। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर सिहावा थाने में खड़ा किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।