भांजे के प्यार में पागल मामी ने दुबई से लौटे पति की हत्या

मेरठ.यूपी के मेरठ की नीले ड्रम वाली घटना ने पूरे देश दुनिया ने देखा सुना था. मेरठ वाली घटना को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि तब तक ऐसी ही घटना देवरिया में भी हो गई. मेरठ में पति को मारकर नीले ड्रम में भरा गया था. यहां नीले ड्रम के जगह पर पत्नी ने सूटकेस में पति को मारकर फेंका. सूटकेस में भरने से पहले उसकी धारधार हथियार से मारकर हत्या की गई थी.

पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. उसका प्रेमी रिस्ते में भांजा लगता है. वहींं पत्नी और उसके प्रेमी ने सूटकेस में भरे शव को लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर फेंक दिया था. जिसकी हत्या हुई है वह सऊदी अरब में नौकरी करता था और वहां से एक सप्ताह पूर्व ही लौट कर घर आया था. वह अपने पत्नी के अफेयर में रोड़ा बन रहा था. इसलिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बना डाली और उसकी धार दार हथियार से मारकर निर्मम हत्या कर दी.

बता दें देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पठखौली गाँव के गेहूं के खेत मे कुछ लोगो ने कल सुबह में सूटकेस पड़ा देखा. लोगों ने इस सूटकेस की सूचना पुलिस को दी. जहां पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुचकर देखा तो सूटकेस खेत मे पड़ा था. पुलिस ने जब सूटकेस को खोला तो उसमें से एक 30 वर्ष के युवक का शव था. और उस युवक के सिर के आस पास चोटो के निशान थे. वहीं घटना स्थल का निरीक्षण देवरिया एसपी विक्रांत वीर द्वारा फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड, सर्विलांस टीम के साथ किया गया था.वहीं पुलिस शव की पहचान और मामले की जांच पड़ताल की तो मिले कागजों के आधार पर पता चला कि यह शव देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के अंर्तगत भटौली गांव के रहने वाले नौशाद के रूप में हुई.

जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है. यह भी पुलिस को जानकरी मिली कि नौशाद एक सप्ताह पूर्व ही सऊदी अरब से कमा कर लौटा है.जांच के दौरान पुलिस को उसकी पत्नी पर गहरा शक हुआ और पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछ ताछ की सारा मामला निकल कर सामने आ गया. उसने सारी सच्चाई ही बता डाली. नौशाद की पत्नी का रिश्ते में लगने वाले भांजे से ही अवैध संबंध था. जब उसका पति सऊदी अरब से कमा कर आ गया तो उसके प्रेम में बांधक बनने लगा. इसी कारण से पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को धारे धार हथियार से मारकर हत्या कर दी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?