बस्तर संयुक्त संचालक राकेश पाण्डे को तत्काल निलंबित किया जाए – शिक्षक संघ की मांग
छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बस्तर संयुक्त संचालक राकेश पाण्डे द्वारा शिक्षक का अपमान करने की घटना की कड़ी निंदा की है और तत्काल प्रभाव से उनके निलंबन की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष धरमदास बंजारे, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद प्रेमी, प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल नारायण चौहान एवं संगठन महामंत्री डी.के. सिरमौर सहित सभी पदाधिकारियों ने इस मामले पर गंभीर आपत्ति जताई है।प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू कोशले ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर संयुक्त संचालक को तुरंत हटाया जाना चाहिए।समर्थन करने वालों में श्री नरेश कुमार सिदार, मोहम्मद सलीमुद्दीन खान, खुमेश कुमार चेलक, अमित कुमार बंजारे, रोशन कुमार साहू, उपेंद्र कुमार देवांगन, रवि कुमार रावते एवं लक्ष्मी नारायण बंजारे शामिल हैं।
सभी पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि भविष्य में शिक्षक समुदाय किसी भी प्रकार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और राकेश पाण्डे को तत्काल पद से हटाने की मांग की है।