भिलाई / दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही : उमरपोटी का गुंडा चढ़ा हत्थेउतई थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी में दहशत फैलाने वाला आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25 वर्ष) एवं एक अपचारी बालक पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। लंबे समय से गांव में मारपीट, गाली-गलौज, चाकू लहराकर दादागिरी और धमकाने की शिकायतें मिल रही थीं। ग्रामीण आरोपी की हरकतों से काफी परेशान थे।
मामला इस प्रकार है —11 सितम्बर 2025 को ग्राम उमरपोटी निवासी प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी राहुल पवार व उसके नाबालिग साथी ने घर के पास गाली-गलौज करते हुए चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, आरोपी ने गांव की एक लड़की की आपत्तिजनक फोटो रखकर उसे मजबूर करने, धमकाने और उसके परिवार को खत्म कर देने जैसी हरकतें भी की थीं। पीड़िता के भाई को आरोपी ने खुलेआम कहा कि “तेरी बहन से शादी करूंगा” और चाकू लहराकर पूरे गांव में दहशत का माहौल बना दिया।
पुलिस की कार्रवाई —पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।विवेचना में आरोपी व नाबालिग साथी ने अपराध स्वीकार किया।
तलाशी में कुल 3 नग चाकू, 1 नग गुप्ती, 1 नग लोहे का स्टिक एवं 1 मोबाइल जप्त किया गया।पूछताछ में आरोपी ने हथियार खैरागढ़ से लाने की बात स्वीकारी।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।हथियार सप्लाई करने वालों की तलाश जारी है।
कायम अपराधअपराध क्रमांक 363/25 : धारा 119(1), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्टअपराध क्रमांक 364/25 : धारा 296, 351(3), 3(5) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्टअपराध क्रमांक 365/25 : धारा 308(5), 74, 296, 351(3), 3(5) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट
आरोपी के नाम1. राजा उर्फ राहुल पवार पिता कृष्णाचंद पवार, उम्र 25 वर्ष, निवासी मानस भवन के सामने, ग्राम उमरपोटी थाना उतई, जिला दुर्ग
2. विधि से संघर्षरत बालक उतई पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल वापस लौटा है।