हटरी बाजार दुर्ग में सट्टेबाजों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 13 महिला और पुरुष गिरफ्तार, सट्टा-पट्टी और नकदी जब्त

हटरी बाजार दुर्ग में सट्टेबाजों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 13 महिला और पुरुष गिरफ्तार, सट्टा-पट्टी और नकदी जब्त

दुर्ग जिले में अवैध सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 13 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हटरी बाजार और पोलसायपारा में कार्रवाई करते हुए सट्टा-पट्टी, डाट पेन और नकदी राशि जब्त की। यह कार्रवाई जिले में अवैध कारोबार और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

हटरी बाजार में 10 सट्टेबाज पकड़े गए 4 जुलाई 2025 को सिटी कोतवाली पुलिस ने जामा मस्जिद के पीछे हटरी बाजार में घेराबंदी कर सट्टा खेलने और खिलाने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से सट्टा-पट्टी, डाट पेन और कुल 18,430 रुपये की नकदी जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों में मो. नसीर (6250 रुपये), मो. हनीफ (250 रुपये), सुरेश साहू (220 रुपये), शफी अख्तर (4600 रुपये), गौतम यादव (270 रुपये), सुनील राय (6200 रुपये), संजीव सोनी (290)रुपये, शक्ति सेंदरे (120 रुपये), नाज बेगम (110 रुपये), और ज्योति राय (120 रुपये) शामिल हैं। प्रत्येक के कब्जे से सट्टा-पट्टी और डाट पेन भी बरामद किए गए।

पोलसायपारा में तीन सट्टेबाज गिरफ्तार यूइसी तरह, मोहम्मद जहीर के घर के सामने पोलसायपारा, दुर्ग में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान कुछ सट्टेबाज मौके से भाग गए, लेकिन तीन आरोपियों—खिलेश्वर यादव (950 रुपये), फिरोज अली (1090 रुपये), और मोहम्मद जहीर (780 रुपये) को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने तीन सट्टा-पट्टी, तीन डाट पेन और कुल 2820 रुपये की नकदी जब्त की।कानूनी कार्रवाई और रिमांड आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने इस कार्रवाई में त्वरित और प्रभावी कदम उठाए, जिससे सट्टेबाजी जैसे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिली।

पुलिस टीम की भूमिकाइस सफल कार्रवाई में सउनि मोहन लाल साहू, प्र.आर. शाहिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, कमलकांत अंगूरे, और प्र.आर. सुशील प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने जिले में असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इस तरह की कार्रवाइयों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?