AI वीडियो बनाकर ब्लैकमेल: 8 लाख ऐंठने वाला आरोपी होटल से धराया पुरानी
भिलाई थाना क्षेत्र में एक युवती से AI ऐप के माध्यम से विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए 8 लाख रुपये वसूलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धमकियों के बावजूद आरोपी लगातार और पैसों की मांग कर रहा था। प्रार्थिया ने थाना पुरानी भिलाई में लिखित शिकायत दी कि उमाशंकर भारती नामक युवक उसे ब्लैकमेल कर चुका है और अब उसकी फोटो को AI ऐप में डालकर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। नहीं मानने पर व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए जान से मारने की भी धमकी दे रहा था।
शिकायत पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 377/2025, धारा 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पेट्रोलिंग टीम ने आरोपी के बताए पते पर दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पड़ोसियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि वह साहू होटल में चाय पीते देखा गया है।तुरंत पुलिस टीम साहू होटल पहुंची और उमाशंकर भारती उर्फ दादु (उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम उमदा, पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग) को पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी को 04 अक्टूबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।इस कार्रवाई में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, आरक्षक अरविन्द मेढे, आरक्षक संजय मनहरे, बंटी सिंह, राजकुमार सिंह तथा ईश्वर भारद्वाज की उल्लेखनीय भूमिका रही।